Price: ₹ 99.00
(as of Apr 03,2021 07:52:41 UTC – Details)
सुधीर सिंघल निहायत घटिया, बदनीयत, दूसरों की अंटी पर निगाह रखने वाला, पच्चीस साल का – कामदेव सरीखा – ऐसा नौजवान था जो पैसों की खातिर किसी भी हद तक जा सकता था। तैंतालीस साल की औरत को अपने प्रेम जाल में फांस सकता था, नौजवान लड़कियों से मोहब्बत का दम भर कर, उनकी कमाई पर ऐश कर सकता था। प्रत्यक्षतः वह कईयों की जिंदगी में उथल-पुथल मचाये हुए था, कईयों को बर्बादी के कगार तक पहुंचा चुका था। ऐसे फसादी शख्स के साथ जो न हो जाता वही कम था।